in

80 की उम्र में 20 जैसी फिटनेस, इनकी तरह दिखना चाहती थीं करीना

बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस की टॉप लिस्ट में करीना कपूर खान, जो हमेशा अपने लुक और स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी रहती है। करीना अपने आपको हमेशा फिट रखती है। लेकिन आपको बता दें कि करीना कपूर की नजरों में सबसे खूबसूरत महिला कोई और है तो हम आपको बता दें कि ये महिला कोई और नहीं बल्कि उनकी दादी कृष्णा राज कपूर थी जिन्हें देखकर करीना को लगता है कि, वो 80 की उम्र में होने के बाद भी उन्हीं की तरह दिखेंगी |

आप को ये भी बता दे की करीना कृष्णा राज कपूर के सबसे बड़े बेटे रणधीर कपूर की छोटी बेटी है। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने अपनी फिटनेस पर बात करते हुए बताया था- ”मैं खाने के मामले में कपूर्स जैसी हूं। खाने में घी बहुत जरूरी है।मैं क्या, मेरी दादी भी इस उम्र में घी खाती हैं |

उन्होंने अपना वजन ऐसे मेंटेन करके रखा है |शादी के समय 20 साल की उम्र से अब तक उनमें कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है।” करीना ने कहा था- मेरी दादी की खूबसूरती का राज संतुलित भोजन है। मैं खुद चाहूंगी कि 80 की उम्र में भी अपनी दादी की तरह फिट और खूबसूरत दिखूं |

लेकिन आप को ये भी जानकारी के लिए बता दे की 1 अक्टूबर सुबह 4 बजे राजकपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर स्वर्गवासी हो गया तह तो कपूर परिवार से लेकर पूरा बॉलीवुड शोक मना रहा था |

Source- “bollywoodfofur.in”

Styling mistakes which make you look Shorter and fatter images